बीमारियां
Acne vulgaris क्या है?
Acne vulgaris: Definition, Cause, Pathophysiology, Sign & symptoms (in hindi)
- Acne vulgaris को Acne भी कहा जाता है। यह दीर्घकालिक त्वचा रोग(long-term skin disease) है जो तब होता है जब त्वचा की मृत कोशिकाएं(dead skin cells) और तेल(skin oil) त्वचा के रोम-छिद्रों(hair follicles) को अवरुद्ध(blocked) कर देते हैं।
- इस स्थिति में Skin पर blackheads, whiteheads और pimples आदि के निशान बनने लग जाते है। यह निशान मुख्य रूप से face, upper-trunk(ऊपरी छाती) और back को प्रभावित करते है।
- Acne मुख्य रूप से genetics कारणों से होता है, लेकिन harmonal imbalance, bacterial factor इसके अन्य कारण है।
- Acne मुख्य रूप से adolescent(किशोर) और young adult(वयस्क युवाओ) में होता हैै, जिनकी उम्र 12-35 साल में मध्य होती है।
# DEFINITION OF ACNE VULGARIS
यह एक त्वचा संबंधी रोग है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं(dead skin cells) तथा तेल(skin oil) के कारण रोम छिद्रों(hair follicles) के अवरूद्ध होने से होता है।
# CAUSES OF ACNE
Acne होने के चार मुख्य कारण निम्न है:
- त्वचा पर अतिरिक्त तेल का उत्पादन (excessive oil production)
- तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं द्वारा हेयर फॉलिकल्स का अवरुद्ध होना
- Propionibacterium acnes(बैैक्टेरिया) का रोम छिद्रों में कॉलोनी बनाना(colonization)
- Androgen(हार्मोन) की अतिरिक्त गतिविधि
*genetic factor एक risk factor है ना कि cause
# PATHOPHYSIOLOGY OF ACNE
Androgen का अधिक स्त्राव
↓
Sebaceous gland(तेलीय ग्रंथि) का stimulate(उत्तेजित) होना
↓
Sebaceous gland से sebum(skin oil) का अत्यधिक स्त्रवण होना
↓
Sebum के अत्यधिक स्त्राव से pilosebaceous duct में plug(अवरोध) का निर्माण
↓
Comedo निर्माण (Acne)
# SIGN AND SYMPTOMS OF ACNE
![]() |
SYMPTOMS OF ACNE |
- Closed comedone (white heads) : ये आमतौर पर त्वचा पर छोटे, गोल, सफेद उभार के रूप में दिखाई देते हैं। Whiteheads, lipid और keratin से मिलकर बनते है।
- Open comedone (black heads) : ये त्वाव पर काले बिन्दुओ के रूप में दिखाई देते है। Blackheads, का निर्माण lipid, bacterial और epithelial debris से होता है।
- Papules : यह छोटे, गुलाबी-लाल रंग के उभरे हुए lesions होते है।
- Pustules (pimples) : ये त्वचा पर पीले रंग के small Lesions जो pus(मवाद) से भरे हुए होते है।
- Nodule : ये असामान्य आकार के lesions जिनमें pus भरा होता है तथा त्वचा में गहराई तक स्थित होते है और त्वचा पर scar(निशान) का निर्माण करते है।
# MANAGEMENT OF ACNE
MEDICAL MANAGEMENT
- बैक्टेरिया के colonization को कम करना
- Sebaceous gland की activity को decrease करना
- रोम छिद्रों(hair follicles) को अवरुद्ध होने से बचाना
- Scarring(निशान) को minimize करना
- Inflammation को कम करना
- Predispose factor(पूर्वसूचक कारक) को समाप्त करना
- Acne का कोई भी अनुमानित ईलाज(predictable cure) नही है लेकिन कई therapies की मदद से इसे controle किया जा सकता है।
- गंभीर अवस्था(severe case) में ईलाज साल भर तक चल सकता है।
- ईलाज कितना लम्बा चलेगा यह इस बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है।
Via
बीमारियां
Post a Comment