कोशिका की जैविक विशेषताएं - BIOLOGICAL PROPERTIES OF CANCER CELL
1. Self sufficiency in growth signals (वृद्धि के संकेत उत्पन्न करने में सक्षम):
कैंसर कोशिकाओं में स्वतंत्र रूप से वृद्धि करने का गुण (autonomous drive to proliferate) होता है। इसका यह गुण उसकी कोशिका के उपस्थित oncogenes (like RAS & MYC) के कारण होता है।
2. Insensitivity to growth-inhibitory signals (वृद्धि को रोकने वाले संकेतो के प्रति असंवेदनशील):
कैंसर कोशिकाये अपने अंदर उपस्थित tumor supperessor gene (like Rb-gene) को निष्क्रिय कर देती है। इन genes का कार्य कोशिका में हो रही असामान्य वृद्धि को रोकना होता है। अर्थात इन tumor supperessor gene के निष्क्रिय हो जाने पर ये कोशिका में होने वाली असामान्य वृद्धि को नही रोक सकेंगे जिससे कोशिका की वृद्धि असामान्य रूप से बढ़ती जाएगी। (और कोशिका का असामान्य रूप से वृद्धि करना कैंसर कोशिका का गुण है)
3. Evasion of programmed cell death/apoptosis (apoptosis को टालना):
![]() |
Right part of the figure represent "apoptosis" |
4. Ability to limitless replication (असीम प्रतिकृति की क्षमता): {Replication = copy}
कैंसर कोशिकाओ में असीमित प्रतिकृति करने क्षमता होती है।
5. Sustained angiogenesis (रक्त वाहिनी निर्माण):
![]() |
Normal cell division में cell के division के बाद एक cell हमारे शरीर द्वारा मार दी जाती है परन्तु cancer cell में ऐसा होता नही दिखता। |
5. Sustained angiogenesis (रक्त वाहिनी निर्माण):
![]() |
This figure shows angiogenesis process of cancer cell |
6. Tissue invasion and metastasis ( अन्य कोशिका पर आक्रमण और मेटास्टेसिस):
![]() |
This figure represent cancer cell's metastasis |
कैंसर कोशिका का blood stream के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना metastasis कहलाता है।
मेटास्टेसिस - Metastasis in Hindi
![]() |
Figure represent metastasis of tumor cells through blood & lymph |
नया मेटास्टैटिक ट्यूमर उसी प्रकार का कैंसर है जो प्राथमिक स्थान पर था।
उदाहरण के लिए, यदि स्तन कैंसर(breast cancer) फेफड़ों(lungs) में फैलता है, तो lungs में उपस्थित cancer cells, breast की cancer cells ही होती हैं, न कि lungs की कैंसर सेल्स।
Tumor metastasis के तीन route है:
1. Lymphatic spread:
कैंसर सेल्स के फैलने का यह सबसे सामान्य और महत्वपूर्ण तरीका lymphatic system है। सर्वप्रथम tumor सेल्स lymphatic channel की endothelium को भेदकर अंदर प्रवेश करती है और tumor emboli का निर्माण कर लेती है। अब ये छोटी-छोटी tumor emboli, lymph के साथ बहकर lymphnodes तक जाकर एकत्र हो जाती है।
2. Hematogenous spread:
Tumor cells, blood capillaries की endothelium को भेदकर अंदर प्रवेश कर जाती है और tumor emboli का निर्माण करती है ये tumor emboli, blood stream के माध्यम से liver और lungs तक पहुँच कर एकत्र हो जाती है और यहा वे नए tumor का निर्माण करने लग जाती है।
3. Seeding into body cavity/Direct spread:
Tumor cells अपने parent organ(जहाँ वह पहले से उपस्थित है) कि serosa(outer layer) को तोड़कर सीधे अपने पास की body cavities में प्रवेश कर जाती है। जैसे pleural cavity, peritoneal cavity, subarachnoid space, आदि।
Cellular growth & neoplasm (part-1) पढ़ने के लिये यहाँ पर क्लिक करे
_____________________________________________
If you like this article, please like it, share it and comment. Follow us to read such knowledgeable articles.